- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पंढरपुर में फेसबुक लाइव पर किसान...
पंढरपुर में फेसबुक लाइव पर किसान आत्महत्या मामले का महावितरण से लेना देना नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फेसबुक लाइव करते हुए 2 मार्च को आत्महत्या करने वाले पंढरपुर के किसान सूरज जाधव दूघ व्यवसाय में लगातार हो रहे घाटे से परेशान होकर यह कदम उठाया। उर्जा मंत्री नितिन राऊत ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। मामले में विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाते हुए दावा किया था कि बिजली काटे जाने से परेशान होकर सूरज ने आत्महत्या की थी। मंत्री राऊत ने बताया कि सूरज या उनके पिता राम जाधव के नाम पर कोई कृषि पंप नहीं है। उनके पिता के नाम पर घर के बिजली के बिल का 730 रुपए बकाया था।राम के दादा नागनाथ के नाम पर 33 हजार 340 रुपए का बिजली का बिल बाकी है। उन्होंने महाडीबीटी योजना के अंतर्गत अनुदान के लिए भी आवेदन नहीं किया था। फसल खराब होने से भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। राम जाधव के पिता ने अपने बयान में जानकारी दी है कि राम ने दूध के व्यवसाय के लिए गाय खरीदी थी। इसके लिए उसने विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक, सोलापुर से 2020 में 5.60 लाख रुपए कर्ज मंजूर हुआ था लेकिन उसने कर्ज की मांग नहीं की। लेकिन वह खेती और दूध के व्यवसाय में हो रहे ज्यादा खर्च से परेशान था। राऊत ने यह भी बताया कि सूरज ने जिस दिन आत्महत्या की उस दिन तारापुर के मगरवाडी गांव में किसी का बिजली कनेक्शन नहीं काटा गया था। राम और उसके परिवार को बिजली के बिल के लिए कोई नोटिस नहीं दी गई थी और उनका कनेक्शन भी नहीं काटा गया था। इस मामले को महावितरण से जोड़कर उसे बदनाम किया जा रहा है।
किसानों को दिन में बिजली देने के लिए समिति
किसानों को दिन में बिजली देने की मांग पर ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने तकनीकी समिति गठित करने का ऐलान किया है। यह समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद इस पर फैसला किया जाएगा। राऊत ने मंगलवार को किसानों की बिजली तीन महीने तक न काटने का ऐलान किया था। उन्होंने बुधवार को इसमें उपसा जलसिंचाई योजना के तहत आने वाली जल आवंटन सहकारी समिति के ग्राहकों को भी शामिल करने का ऐलान किया।
Created On :   16 March 2022 10:18 PM IST