किसानों को मालूम नहीं और उनके नाम पर निकल गया लाखों का ऋण, कलेक्टर से की शिकायत

farmers do not know and millions of loans issued on their name
किसानों को मालूम नहीं और उनके नाम पर निकल गया लाखों का ऋण, कलेक्टर से की शिकायत
किसानों को मालूम नहीं और उनके नाम पर निकल गया लाखों का ऋण, कलेक्टर से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के नाम पर किसानों के साथ बैंक द्वारा जबर्दस्त फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इस आशय की शिकायत आज पीड़ित किसानों ने कलेक्टर से की है। जिले में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के कई फर्जी मामले सामने आ चुके हैं।

खाता किसी का फोटो किसी और का
किसान सुखराम लोधी पिता रामप्रसाद लोधी निवासी ग्राम ऊंचा तहसील रैपुरा ने कलेक्टर की दी शिकायत में आरोप लगाया है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा रैपुरा द्वारा उसके नाम से फर्जी तरीके से 2 लाख 15 हजार 692 रुपए 45 पैसे की राशि का केसीसी लोन चढ़ाया गया है। जबकि उसके द्वारा केसीसी लोन प्राप्त करने के लिए कोई आवेदन नहीं किया गया और न इसके लिए बैंक में कोई दस्तावेज दिए गए। इसके बावजूद उसके नाम पर फर्जी तरीके से खाता क्रमांक 33558250565 खोल कर केसीसी ऋण जारी किया गया। उसकी फोटों के स्थान पर ऊंचा ग्राम के ही खुशीराम रजक की फोटों लोन प्रकरण में लगायी गयी है एवं गवाह के रूप में अनार सिंह लोधी निवासी ग्राम खुशरा व अजय सिंह निवासी ग्राम रैपुरा के हस्ताक्षर कराए गए हैं।

थाने में भी की है शिकायत
पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद उसके द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, जिस पर आज तक कार्यवाही नही हुई है। किसान ने बताया कि उसके नाम पर ऋण है, उसकी जानकारी उसे ग्राम पंचायत के कार्यालय में चस्पा ऋण सूची से लगी थी। आवेदक ने यह भी बताया कि इस संबंध में उसके द्वारा पूर्व में भी जिला मुख्यालय में आ कर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की थी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। जनसुनवाई में ही इसी तरह के मामले को लेकर ग्राम ऊंचा से ही आए किसान हरिशचंद्र लोधी पिता कठोरे लोधी ने कलेक्टर को दी गयी शिकायत में बताया कि स्टेट बैंक की रैपुरा शाखा से 3 लाख 63 हजार 304 रुपए की राशि निकाली गयी है। जबकि उसके द्वारा कोई भी ऋण संबंधी दस्तावेज जमा नही किए गए है। उसके नाम का फर्जी खाता खोला गया है उसकी फोटों की जगह किसी दूसरे व्यक्ति श्रीचौबे की फोटों चस्पा की गयी है। गवाहों में राम सिंह निवासी ऊंचा तथा राकेश सिंह लोधी निवासी पिपरिया खुर्द के हस्ताक्षर हैं। ऋण सूची माफी सूची में लोन की जानकारी सामने आने के बाद उसके द्वारा इस संबंध में बैंक से पता करने के बाद रैपुरा थाने में शिकायत की गयी थी परंतु इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

इनका कहना है
सुखराम लोधी के नाम पर 2014 का केसीसी लोन प्रकरण है। हरिशचंद्र लोधी ने आवेदन में जिस खाता क्रमांक का उल्लेख किया गया है वह खाता नम्बर सही नहीं है, जिससे इसकी सही स्थिति नही बतायी जा सकती है। जहां तक मामला फर्जी लोन प्रकरण के संबंध में आवेदक किसानों द्वारा की गयी शिकायत का है उस संबंध में अभी तक उक्त दोनों शिकायतकर्ता किसानों ने बैंक में मेरे समक्ष कोई शिकायत नही की है साथ ही साथ थाना अथवा कलेक्ट्रेट कार्यालय से इस संबंध में जांच को लेकर कोई पत्र प्राप्त नही हुआ है। दोनों शिकायतकर्ता किसान जब उनके समक्ष अपनी शिकायत को लेकर पहुंचेगें तब उस पर बैंक द्वारा जांच पड़ताल की जाए गी यदि लोन का मामला फर्जी पाया जाता है तो इसकी जांच और कार्यवाही पुलिस को दी जाए गी। 
डीके विश्वास, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक शाखा रैपुरा

Created On :   4 Jun 2019 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story