- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- एक वर्ष से किसानों कर रहे कृषि पंप...
एक वर्ष से किसानों कर रहे कृषि पंप मिलने का इंतजार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के करीब 66 किसान पिछले एक वर्ष से अधिक समय से अपने खेतों में मुख्यमंत्री सौर कृषिपंप योजना के तहत पंप लगाए जाने का इंतजार कर रहे है। इन किसानों द्वारा पैसे भी भरे जा चुके है। फिर भी इन्हे इस योजना का लाभ न मिलने की बात सामने आ रही है। अब तक जिले में 1394 किसानों के खेतों में सौलर कृषिपंप लगाए जाने की जानकारी प्रकल्प की मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर ने दी है। जिले में कुल 3313 किसानों ने इस योजना के तहत आवेदन किए है। जिसमें 2657 आवेदन मंजूर किए गए है। जबकि 360 आवेदन खारिज किए जा चुके है। इनमें से 1533 आवेदकों की ओर से पैसे जमा कराए गए है। जबकि 1485 लाभार्थियों ने एजंसियों का चयन किया है। साथ ही 48 लाभार्थियों की ओर से अब तक एजंसियों का चयन नहीं किया गया है। इसके बाद महावितरण व एजंसी द्वारा किए गए संयुक्त सर्वेक्षण में 50 अन्य सौरपंप के आवंटन रद्द किए गए है। किसानों को आत्मनिर्भर तथा आधुनिक सुविधाओं से जोडने के लिए अनुदान की राशि पर सौरपंप उपलब्ध कराने की यह योजना जिले में चलाई जा रही है। लेकिन इस योजना अंतर्गत 66 किसानों द्वारा एजंसी का चुनाव करने के बावजूद उनके खेतों में सौर संचालित कृषिपंप नहीं लगाए जा सके है।
लिया जा रहा है फॉलोअप
प्रतिक्षा शंभरकर, कार्यकारी अभियंता, महावितरण के मुताबिक जिस एजंसी के साथ सौरपंप लगाने के लिए किसानों द्वारा करार किए गए है। उन कंपनियों का फॉलोअप लिया जा रहा है। एजंसियों द्वारा ऑडर प्रक्रिया व जीएसआर अप्रुवल प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही किसानों को लाभ दिया जाएगा।
Created On :   18 Oct 2021 6:33 PM IST