खरीफ के लिए किसानों को मिलेगा 44 हजार 25 करोड़ का कर्ज, खाद-बीज भी उपलब्ध कराएगी सरकार

Farmers will get loan of 44 thousand 25 crore for kharif
खरीफ के लिए किसानों को मिलेगा 44 हजार 25 करोड़ का कर्ज, खाद-बीज भी उपलब्ध कराएगी सरकार
खरीफ के लिए किसानों को मिलेगा 44 हजार 25 करोड़ का कर्ज, खाद-बीज भी उपलब्ध कराएगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग ने खरीफ फसल सत्र के लिए किसानों को 44 हजार 25 करोड़ रुपए फसल कर्ज वितरित करने का लक्ष्य रखा है। गुरुवार को मंत्रालय में हुई राज्यस्तरीय खरीफ सत्र पूर्व बैठक में जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग का कहना है कि राज्य में जिन किसानों को अब तक महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज मुक्ति योजना का लाभ नहीं मिल सका है उन्हें जिला बैंक बकाएदार न समझकर नया फसल कर्ज दें। बैठक में सहकारिता विभाग की तरफ से बताया गया कि मार्च 2020 तक सरकार की कर्ज मुक्ति योजना का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। राज्य के 19 लाख किसानों के बैंक खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं। जबकि निधि के अभाव में 11 लाख 12 हजार खाताधारक किसानों को 8,100 करोड़ रुपए का लाभ दिया नहीं जा सका है। राज्य में कुल 32 लाख किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिया जाएगा। 

Created On :   21 May 2020 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story