- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदर्श घोटाले मामले की जांच ईडी ने...
आदर्श घोटाले मामले की जांच ईडी ने की तेज, अशोक चव्हाण को देना पड़ा था इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच तेज कर दी है। ईडी की टीम ने बुधवार को दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित आदर्श हाउसिंग सोसायटी की नाप-जोख की। यह दूसरी बार है जब ईडी अधिकारी सोसायटी परिसर में छानबीन करने पहुंचे। हालांकि जांच एजेंसी ने मामले में सफाई दी गई है कि ईडी ने आदर्श घोटाले की जांच दोबारा नहीं शुरू की है और मीडिया में इससे जुड़ी खबरें अनुमानों पर आधारित हैं।
आर्दश सोसायटी नाम की 31 मंजिला इमारत जिस जमीन पर बनी है उसे शहीदों की विधवाओं और रक्षाकर्मियों के कल्याण के लिए आवंटित की गई थी। आरोप है कि इस इमारत में नौकरशाहों, रक्षा अधिकारियों और नेताओं ने अवैध रुप से सोसायटी में फ्लैट हड़प लिए। मामले में आरोप लगने के बाद अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सोसायटी परिसर में पहुंचे अधिकारियों ने इमारत के अलग-अलग फ्लोर और परिसर को मापा।
हालांकि आदर्श सोसायटी के पदाधिकारियों ने ईडी के इस कदम पर आपत्ति जताई और खत लिख कर कहा कि अगर उन्हें जांच पड़ताल के लिए आना हो तो 15 दिन पहले इसकी सूचना दें। साथ ही सोसायटी ने ईडी द्वारा मांगे गए दस्तावेज जमा करने के लिए तीन महीने का समय मांगा है क्योंकि जांच के दौरान सीबीआई ने दस्तावेज ले लिए थे जिसे अब जांच एजेंसी से वापस लेना है। फिलहाल इमारत के सभी फ्लैट खाली है और इनमें से ज्यादातर फ्लैटों को सील किया गया है।
Created On :   28 Nov 2019 9:58 PM IST