तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी, चालक की मौत

fast speed bike rammed into the truck, driver died in shahdol
तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी, चालक की मौत
तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी, चालक की मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल । खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार की रात करीब 12.45 बजे शहडोल-बुढ़ार मार्ग के बीच बघेल ढाबा के सामने हुई। जानकारी के अनुसार कंचनपुर निवासी राजेश तिवारी 45 वर्ष पिता लाल बिहारी तिवारी बाइक क्रमांक एमपी 18 एमई 2782 से शहडोल की ओर आ रहा था। बघेल ढाबा के पास सामने से आ रहे किसी वाहन की तेज लाइट के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे डॉ. अभिषेक शुक्ला व पायलट मोहम्मद याकूब ने प्राथमिक उपचार देकर घायल को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया। लेकिन दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई।थाना गोहपारू के ग्राम रोहिना नाला चन्देला के पास भूरा सिंह 61 साल पिता मोद सिंह निवासी सिंहपुर की लाश फांसी पर लटकती मिली। दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। 

घायल की मौत 
सड़क हादसे में घायल किशोर की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। थाना अमलाई अंतर्गत अमन वासुदेव 15 साल पिता फूलचंद निवासी बटुरा 17 अपै्रल को सड़क हादसे में घायल हुआ था, जिसका उपचार चल रहा था। अस्पताल पुलिस चौकी की सूचना पर थाने में मर्ग कायम किया गया है। 

दो ने लगाई फांसी, एक करंट से मृत  
अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत हुई। थाना सीधी के ग्राम बनसुकली में दउआ यादव 71 साल निवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं थाना गोहपारू के ग्राम रोहिना नाला चन्देला के पास भूरा सिंह 61 साल पिता मोद सिंह निवासी सिंहपुर की लाश फांसी पर लटकती मिली। दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। इसी प्रकार थाना सिंहपुर अंतर्गत कुसल बैगा 18 साल पिता बिसन बैगा की बिजली का करंट लगने से मृृत्यु हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।

 

Created On :   25 April 2018 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story