कोरोना मरीज मिलने के बाद फतेहपुर गांव सील - जिले में कोरोना के कुल केस 12, एक्टिव केस 6

Fatehpur village seal after finding corona patient - total 12 cases of corona in district, active case 6
कोरोना मरीज मिलने के बाद फतेहपुर गांव सील - जिले में कोरोना के कुल केस 12, एक्टिव केस 6
कोरोना मरीज मिलने के बाद फतेहपुर गांव सील - जिले में कोरोना के कुल केस 12, एक्टिव केस 6

डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर । जिला मुख्यालय से लगे फतेहपुर गांव में शुक्रवार रात एक कोरोना मरीज मिला है। पॉजीटिव पाया गया 23 वर्षीय युवक महाराष्ट्र में मजदूरी करता था और 18 मई को गांव लौटा था। रिपोर्ट आने के बाद रात में उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं फतेहपुर गांव को सील करते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। 
बीएमओ सिंहपुर डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि गांव में चार टीमें बनाकर सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। अभी तक 34 परिवारों के 165 लोगों का सर्वे कर लिया गया है। इनमें दो सर्दी, खांसी के मरीज मिले हैं, उन पर नजर रखी जा रही है। संक्रमित युवक के परिवार के लोगों को भी मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटीन किया गया है। जिले में अब कोरोना के 6 एक्टिव केस हो गए हैं। अभी तक कुल 12 मामले सामने आए हैं, इनमें से छह मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह व एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल रविवार को गांव पहुंचे।
अनूपपुर में दो मरीज हुए स्वस्थ, लौटे घर
इधर अनूपपुर में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे। सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि दोनों को अगले एक सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुष्पराजगढ़ तहसील निवासी दोनों युवकों को एसडीएम कमलेश पुरी, सिविल सर्जन, नोडल अधिकारी डॉ. एसआरपी द्विवेदी सहित स्वास्थ्य दल द्वारा शुभकामनाओं के साथ घर रवाना किया गया। इससे पहले भी तीन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में  जिले में कोरोना के 18 एक्टिव केस रह गए हैं। 

Created On :   8 Jun 2020 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story