जंगली हाथियों के हमले में पिता-पुत्र घायल 

Father and son injured in attack by wild elephants
जंगली हाथियों के हमले में पिता-पुत्र घायल 
गड़चिरोली जंगली हाथियों के हमले में पिता-पुत्र घायल 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है।  सोमवार 24 अक्टूबर की रात रामगढ़ से कोरची लौट रहे एक दोपहिया पर ढोलीगोटा देवस्थान के समीप जंगली हाथियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में हाथियों ने अपनी सुंड से दोपहिया पर जोरदार प्रहार करने से दोपहिया  सवार दामोधर कुंभारे और उनका पुत्र विनायक दामाेधर कुंभारे गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों पर ब्रह्मपुरी के अस्पताल में उपचार शुरू है। बता दें कि, जंगली हाथियों के इस झुंड में हाथियों की संख्या तकरीबन 27 है। लेकिन सोमवार की रात से झुंड के हाथी दो गुटों में विभाजित हो गये हैं। एक झुंड में 7 से 8 हाथी होकर दूसरे झुंड में 20 हाथी होने की जानकारी वनविभाग ने दी है।  
 

Created On :   25 Oct 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story