नाराज पत्नी को वापस बुलाने सजा दी जिंदा बेटे की अर्थी, बेटी को भी फंदे पर लटकाया 

Father took a picture of his alive son showing dead, as well as hanging daughter
नाराज पत्नी को वापस बुलाने सजा दी जिंदा बेटे की अर्थी, बेटी को भी फंदे पर लटकाया 
बाप-रे-बाप नाराज पत्नी को वापस बुलाने सजा दी जिंदा बेटे की अर्थी, बेटी को भी फंदे पर लटकाया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाराज होकर गांव गई पत्नी को वापस बुलाने के लिए एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने अपने जिंदा बेटे को मृत दिखाते हुए फूल माला चढ़ाकर उसकी तस्वीर खींची, साथ ही बेटी को भी फांसी पर लटका दिया। मामला मुंबई के कुरार इलाके का है। लड़की चिल्लाने लगी, तो पड़ोसी घर में पहुंचे और लड़की को बचाया। इसके बाद सूचना मिली को मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय गौड़ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी वारदात के समय नशे में धुत था। गौड़ की नशे और मारपीट की लत से परेशान होकर ही दो साल पहले उसकी पत्नी गांव चली गई थी। वह किसी भी कीमत पर वापस लौटने के लिए तैयार नहीं थी। इसलिए आरोपी ने अपने 8 साल के बेटे को सफेद चादर और फूलमाला डालकर मृत बताते हुए और बेटी को फांसी पर लटकाते हुए तस्वीर खींचकर पत्नी को भेजी और पत्नी को वापस आने को कहा।

आरोपी ने लड़की को भी बाल्टी पर खड़ा किया और दुपट्टे के सहारे उसे पंखे से फांसी पर लटका दिया। इसके बाद उसने लड़की को बाल्टी हटाने के लिए कहा तो लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी। लड़की कह रही थी कि पापा मुझे जाने दो मुझे नहीं मरना है। आरोपी लड़की को पंखा चलाने की धमकी दे रहा था। इसी बीच लड़की की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे बचाया साथ ही फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सीनियर इंस्पेक्टर प्रकाश वेले की अगुआई में पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।    

 

Created On :   10 Aug 2021 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story