वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण की जांच के लिए बने एसआईटी-फौजिया खान

Faujia Khan demanded formed SIT to investigate encroachment on Waqf properties
वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण की जांच के लिए बने एसआईटी-फौजिया खान
मांग वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण की जांच के लिए बने एसआईटी-फौजिया खान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राकांपा सांसद डॉ फौजिया खान ने वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण का मसला राज्यसभा में उठाया। उन्होने मांग की कि सरकार एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित कर वक्फ की जमीनों पर कब्जा किए जाने के मामले की जांच करे। डॉ खान ने यह मसला उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होने कहा कि वक्फ संपत्तियों की जमीनों पर अतिक्रमण लगातार हो रहा है। महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने पिछले 6 महीने में 14-15 एफआईआर दर्ज की है। उन्होने कहा कि कानून में वक्फ की जमीनों से अतिक्रमण हटाने का प्रावधान है, लेकिन यह बहुत जटिल है। इसकी प्रक्रिया इतनी लंबी है कि इस खेल में शामिल लोगों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। सांसद ने कहा कि अगर यह अधिकार वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मिल जाए तो यह प्रक्रिया आसान हो सकती है। उन्होने मांग की कि सरकार एसआईटी गठित कर इस मामले की जांच कराए और यह देखे कि किस तरह लोग वक्फ की जमीनें हड़प रहे हैं? फौजिया खान की इस मांग का भाजपा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने भी समर्थन किया।
 

Created On :   8 Feb 2022 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story