भ्रामक दावों के साथ बेंची जा रही थी आयुर्वेदिक दवाएं

FDA action - Ayurvedic medicines were being sold with misleading claims
भ्रामक दावों के साथ बेंची जा रही थी आयुर्वेदिक दवाएं
एफडीए की कार्रवाई भ्रामक दावों के साथ बेंची जा रही थी आयुर्वेदिक दवाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने भ्रामक दावों के साथ बेचे जाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं की बड़ी खेप जब्त की है। जब्त की गईं दवाएं कई बड़ी कंपनियों की भी हैं। बरामद दवाओं के लेबल पर यौन शक्ति बढ़ाने, महिलाओं के मासिक धर्म का इलाज करने, मधुमेह, उच्च रक्तदाब, अस्थमा, अनिद्रा की समस्या दूर करने और सुडौल शरीर बनाने जैसे दावे किए गए थे।

एफडीए ने सूचना के आधार पर पहले भिवंडी स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड के स्टोर पर छापा मारा और पाया कि यहां भ्रामक दावों के साथ आयुर्वेदिक दवाएं बेंची जा रही थीं। इसके बाद यहां से वैद्यनाथ सुंदरी सखी सिरप, कपीवा करेला जामुन जूस, कपीरा विगोरा मैक्स जूस, लामा श्वास कुठार रस, प्रविक मोमोडीन टैबलेट, रीफवे नव ब्यूटी क्रीम, रीफवे नव ब्यूटी क्रीम, रीफवे नाइट विनर कैप्सूल, रीफवे पावर सोर्स कैप्सूल, रीफवे पावर ऑफ बिग कैप्शूल, रीफवे पावर ऑफ डिक कैप्सूल, रीफवे प्रो विगोरा कैप्सूल, रीफवे पुअर शिलाजीत कैप्सूल, रीफवे रियल मूड कैप्सूल, रीफवे एसएक्स फ्यूल कैप्सूल, रीफवे एकएक्स प्लेयर कैप्सूल, रीफवे सफेद मुसली कैप्सूल, रीफवे सफेद मुसली पाउडर, रीफवे सेक्स बूस्टर कैप्सूल, रीफवे सेक्स बूस्टर पाउडर और बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस टैबलेट नाम की दवाएं जब्त की। छानबीन के बाद रिलायंस रिटेल लिमिटेड के भिवंडी स्थित गोदाम और दूसरी दुकानों पर भी एफडीए अधिकारियों ने छापेमारी की।

वहां से भी इसी तरह के भ्रामक दावे वाली 14 और दवाओं की खेप जब्त की गई। मामले में औषधि और चमत्कारिक उपचार (आपत्तिजनक  विज्ञापन) अधिनियम की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज कर 66 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया गया है। एफडीए आयुक्त परिमल सिंह ने लोगों से अपील की कि डॉक्टर की सलाह के बिना खुद से दवाएं न खाएं साथ ही दवा और सौदर्य प्रशाधन की गुणवत्ता ठीक न होने पर इसकी शिकायत एफडीए के जिला कार्यालय और टोलफ्री नंबर 1800222365 पर करें। 


 

Created On :   20 Feb 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story