- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- FDA department fined one lakh rupees on radisson blu hotel
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल रेडिसन ब्लू में इस्तेमाल हो रहा था घटिया पनीर, एफडीए ने ठोका एक लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एफडीए विभाग ने वर्धा रोड स्थित नामी होटल रेडिसन ब्लू पर एक लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। होटल में घटिया पनीर इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसकी जांच के बाद जुर्माना लगाया गया। एफडीए ने होटल रेडिसन ब्लू और उसके नॉमिनी विकास पाल पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय देशपांडे ने वर्धा रोड स्थित नामी होटल रेडिसन ब्लू पर छापा मारकर पनीर जब्त किया था। पनीर का नमूना जांच के लिए लोक स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया था। जहां नमूने की जांच के दौरान पाया गया कि पनीर घटिया दर्जे था। सुनवाई के दौरान एफडीए की तरफ से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय देशपांडे ने पक्ष रखा। फर्म की तरफ से घटिया पनीर की बात स्वीकारी गई। न्याय निर्णय अधिकारी शशिकांत केकरे ने जुर्माना लगा दिया।
ये था मामला
एफडीए को एक ग्राहक के सांबर में इल्ली मिलने की शिकायत मिली थी। एफडीए ने होटल रेडिसन ब्लू पर दस्तक दी, तो सांबर में इल्ली दिखाई नहीं दी। दरअसल शिकायत सुबह मिली थी और टीम को होटल पहुंचने में देरी हुई थी। एफडीए ने पनीर जब्त कर उसका नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया था। ऐसे में सांबर में इल्ली मिलने की पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन हल्के दर्जे का पनीर भोजन में देने के आरोप में जुर्माना किया गया।
जारी रहेगी सख्त कार्रवाई
एफडीए के सह आयुक्त शशिकांत केकरे ने कहा कि यह फर्म होटल रेडिसन का है और नॉमिनी भी होटल रेडिसन से ही जुड़ा है। होटल और नॉमिनी दोनों पर बराबर जुर्माना लगाया गया। विभाग की तरफ से मिलावटी और घटिया का माल बेचनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रायन लारा ने कहा - मैं ठीक हूं, कल अपने होटल के रूम में लौटूंगा
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल और भोजनालय वालों की चांदी, बियर बार का लाइसेंस लेने लगी लाइन
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल में पुलिस का छापा, संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवतियां, एंट्री रजिस्टर में भी मिली गड़बड़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल रेडिसन ब्लू में सेक्स रैकेट पर छापा, अमिताभ बच्चन ठहरे हैं इसी होटल में
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ जिस होटल में रुके वहां सांभर में मिलीं इल्लियां, FDA ने मारा छापा