- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एफडीए मंत्री ने कहा - अब रेमडेसिवीर...
एफडीए मंत्री ने कहा - अब रेमडेसिवीर दवा खरीदने आधार कार्ड जरूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के इस्तेमाल में आने वाली दवा रेमडेसिवीर की खरीदी के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा। प्रदेश के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री डॉ.राजेंद्र शिंगणे ने यह जानकारी दी। शुक्रवार शिंगणे ने मुंबई के भायखला में मेडिकल दुकान पर औचक निरीक्षण किया। शिंगणे ने कहा कि मेडिकल दुकानदार मरीजों को आधार कार्ड और डॉक्टरों की पर्ची के बिना रेमडेसिवीर दवा को नहीं बेच सकते। शिंगणे ने कहा कि रेमडेसिवीर और टोसिलीजुमाब दवाई की कालाबाजारी को रोकने के लिए एफडीए और गृह विभाग मिलकर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो-चार दिनों से रेमडेसिवीर और टोसिलीजुमाब दवाई की कमी की शिकायतें मिल रही थी। इसलिए मुंबई के मेडिकल, मुंबई मनपा के अस्पतालों के पास दोनों दवाइयों का कितना स्टॉक बचा हुआ है। इसकी समीक्षा की गई है। शिंगणे ने कहा कि सिप्ला कंपनी ने 12 जुलाई तक पर्याप्त मात्रा में स्टॉक देने का आश्वासन दिया है।
Created On :   10 July 2020 8:39 PM IST