पुलिस के कार्यों को लेकर जनता से लिया फीडबैक

Feedback taken from public regarding police works
पुलिस के कार्यों को लेकर जनता से लिया फीडबैक
शहडोल पुलिस के कार्यों को लेकर जनता से लिया फीडबैक

डिजिटल डेस्क, शहडोल। वार्षिक निरीक्षण के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर द्वारा 25 मई को पुलिस लाईन के अलावा कोतवाली व ब्यौहारी थाने का निरीक्षण किया गया। थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया एवं लंबित अपराध, सीएम हेल्प लाईन शिकायत, 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतो की समीक्षा की गई। थाना के रिकार्ड के रखरखाव हेतु आवश्यक समझाइस दी गई। लंबित प्रकरणों की शीघ्र निकाल हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान एडीजी ने थाने स्तर पर आवेदकों के लंबित शिकायत पर तत्काल जांच कार्यवाही करते हुए निराकरण करने एवं अपराधों की लगातार मॉनीटरिंग करते हुए अपराधियो पर कार्यवाही के निर्देश दिए गये। इसके बाद थाना ब्यौहारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना ब्यौहारी में जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें एडीजी द्वारा जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आमजन से थाने का फीडबैक लिया। इसके पूर्व लाइन के निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड में गार्ड की सलामी ली जाकर पुलिस लाईन के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें शस्त्रागार एवं वाहन शाखा में वाहनों का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का नियमित साफ-सफाई किया जाए एवं वाहन शाखा में वाहनों के मेंटेनेंस हेतु दिये गये चेकबुक में 9 टास्क के अनुसार प्रतिदिन मेंटेनेंस करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी, सूबेदार राजमती परस्ते समेत लाईन एवं थाना कोतवाली स्टाफ उपस्थित रहे।

Created On :   26 May 2022 11:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story