- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिरोज नाडियादवाला की पत्नी शबाना...
फिरोज नाडियादवाला की पत्नी शबाना सईद को मिली जमानत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड ड्रग्स मामले में गिरफ्तार फिल्म निर्माता फिरोज नाडियादवाला की पत्नी शबाना सईद को 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी है। सईद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस बीच आरोपी सईद ने जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। महानगरीय दंडाधिकारी ए एच कसीसकर के सामने जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई।
इस दौरान एनसीबी ने आरोपी की जमानत का विरोध किया। वहीं आरोपी के वकील अयाज खान ने कहा कि मेरे मुवक्किल के पास ज्यादा मात्रा में मादक पदार्थ नहीं मिला है। जो मादक पदार्थ मिला है। मेरे मुवक्किल ने उसे व्यावसयीक उद्देश्य के लिए नहीं रखा था। इसके अलावा मेरे मुवक्किल के घर में छोटे बच्चे है जिनकी देखरेख के लिए उनका घर में रहना जरूरी है। इन दलीलों को सुनने के बाद महानगरीय दंडाधिकारी ने आरोपी को जमानत दे दी पर उन्हें एनसीबी के साथ जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया।
Created On :   10 Nov 2020 8:58 PM IST