- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बांद्रा वरली सीलिंक की रेलिंग से...
बांद्रा वरली सीलिंक की रेलिंग से टकराई फरारी, एयरबैग समय पर खुलने के चलते कोई हताहत नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांद्रा वर्ली सी लिंक पर एक बाद फिर हादसा हुआ है हालांकि इस बार राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पांच करोड़ रुपए कीमत की तेज रफ्तार फरारी कार सीलिंक की रेलिंग से टकरा गई। इससे कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन एयरबैग समय पर खुल जाने के चलते कार में सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। हादसा शुक्रवार तड़के हुआ लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा था कि एक बड़े उद्योगपति का बेटा हादसे के वक्त इस कार में सवार था लेकिन डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने इससे साफ इनकार किया और कहा कि कार रेलिंग से टकराई थी और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। कार ने किसी और कार को भी टक्कर नहीं मारी थी। कार चालक ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर हादसे की सूचना दी था जिसे डायरी में नोट कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई कार एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर है और इसका इस्तेमाल लोहे और स्टील के उत्पादन से जुड़ी एक कंपनी के निदेशक करते हैं। कुछ दिनों पहले ही सीलिंक पर हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी।
Created On :   23 Oct 2022 8:44 PM IST