- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Festival diwali, rains, atmosphere of fog from smoke
दैनिक भास्कर हिंदी: पूजा के वक्त बारिश की झमाझम, बारिश थमते ही पटाखों की धमाधम , धुएं से कोहरे का माहौल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। रविवार की शाम बारिश के कारण दिवाली के जश्न में खलल निर्माण हो गया। उत्साह से दिवाली मनाने की तैयारी में रहनेवालों को ऐन पूजा के वक्त बारिश आने से काफी समय तक परेशान होना पड़ा। शहर के कुछ इलाकों में एक घंटे से ज्यादा समय तक झमाझम बारिश हुई। कई सालों में संभवत पहली बार ही ऐसा हुआ। हालांकि बारिश रूकने के बाद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। आलम यह था कि, रात को शहर में धुआं आसमान में कोहरे की तरह छा गया था। देर रात तक पटाखे फूटते रहे।
उल्लेखनीय है कि इस बार दिवाली रविवार को आई थी। जिससे हर किसी को छुट्टी थी। पहले से पटाखों की खरीदारी कर जश्न मनाने की तैयारी में उस वक्त खलल पड़ गया, जब बे मौसम बारिश आने लगी। मानेवाड़ा के साथ शहर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश शाम 7 बजे से ही शुरू हो गई थी। ऐसे में पटाखे फोड़ने की तैयारी में रहनेवाले लोग बडे मायूस हो गये थे। लगभग डेढ़ घंटे झमाझम बारिश रात 8.30 बजे के बाद रूकी। जिसके बाद लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाना चाहा। झमाझम बारिश रूकते ही शहर में पटाखो की धमाधम गूंजने लगी। आसमानों में रंगबिरंगी पटाखे छूटते रहे। रात 10 बजे तक इसी तरह एक के बाद एक धमाके कानों पर पड़ रहे थे। पश्चात मिनटों मिनटों की दूरी के बाद धमाकों की आवाजें रात 1 बजे के बाद तक चलती रही।
बह गई रंगोलियां
दिवाली के दिन रंगोली का खास महत्व होता है। घर की महिलाएं दोपहर से ही सबसे अच्छी व सुंदर रंगोली बनाने में लग जाती है। रविवार को भी ऐसा हुआ लेकिन महिलाओं की घंटों की मेहनत उस वक्त पानी में बह गई, आधे घंटे की बारिश ने पूरी रंगोलियां बहा ली। घंटों मेहनत करने के बाद निकाली गई रंगोलियों के साथ किसी को सेल्फी खिंचने का भी मौका नहीं मिला। ऐसे में हर किसी को इसका मलाल रहा। इसके अलावा घर को जगमगाने के लिए लगाई लाइटींग भी बारिश के दौरान लोगों के लिए आफत साबित हुई। पूरे घर में लगाई गई लाइटिंग को एक बारी में निकालना हर किसी के लिए संभव नहीं था। ऐसे में लाइटिंग बंद कर रखने में ही हर किसी ने समझदारी रखी ।
रात को कोहरे का माहौल
रात 9 बजे के बाद एक से डेढ़ घंटे लगातार पटाखे फूटने से जहां-वहां धुआं ही धुआं था। बारिश आने से वैसे ही मोसम में नमी थी। ऐसे में आसमान में छाया धुआं हर किसी को कोहर सा प्रतीत हो रहा था। सड़कों पर भी वाहनधारकों को गुजरते वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : सरकार बनाने में शिवसेना के साथ फंसा पेच, भाजपा की बैठक बुधवार को
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा मुख्यालय में छाई रही मायूसी, महाराष्ट्र में अपने दम पर सरकार बनाने का था दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में कमजोर हुई भगवा लहर, मजबूत हुआ विपक्ष
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र को मिला प्रथम ई-पंचायत राष्ट्रीय पुरस्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा, महाराष्ट्र में नहीं चला अनुच्छेद 370, लक्ष्य से दूर भाजपा