दुकान में लगी भीषण आग, मश्क्कत के बाद काबू

Fierce fire in the shop, controlled after hard work
दुकान में लगी भीषण आग, मश्क्कत के बाद काबू
अमरावती  दुकान में लगी भीषण आग, मश्क्कत के बाद काबू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में गुरुवार  दीप पर्व  पर आतीषबाजी के कारण  मुख्य बाजारपेठ स्थित गांधी चौक की अंबाई बैग शॉप में आग लग गई। रात करीब 1.30 बजे हुई आगजनी की इस घटना में दुकान में रखी सामग्री जलकर राख हो गई। मनपा दमकल विभाग को घटना की सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस आग को काबू में किया।  दुकानदार की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा  आगजनी की शिकायत दर्ज कर ली गई है।  
 

Created On :   5 Nov 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story