दो बाघों के बीच जमकर हुआ संघर्ष, वर्चस्व की लड़ाई में एक की मौत

Fight between two tigers in Alapalli forest, one died in the battle for supremacy
दो बाघों के बीच जमकर हुआ संघर्ष, वर्चस्व की लड़ाई में एक की मौत
टाईगर अभी जिन्दा है! दो बाघों के बीच जमकर हुआ संघर्ष, वर्चस्व की लड़ाई में एक की मौत

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। वर्चस्व की लड़ाई का एक ऐसा खेल आलापल्ली जंगल में खेला गया, जहां एक दूसरे को मौत के घाट उतारने का जुनून सवार था, आशंका है कि जंगल में जमकर भिड़ंत शुरु हुई, दोनो तरफ से संघर्ष बढ़ता गया। इस दंगल में आखिरकार एक की जीत और दूसरे की हार के बाद खौफनाक मंजर भी समाप्त हो गया, वर्चस्व की इस लड़ाई में एक टाईगर अभी जिन्दा है, वो घायल है, लेकिन दूसरा हमेशा के लिए मौत के आगोश में सो गया। 

वाइल्ड लाइफ और हम

नेंडर कक्ष क्रमांक 12 में रविवार 13 फरवरी को दो बाघों की लड़ाई शुरु होती है। इस दौरान एक की मृत्यु हो गई। मृत बाघ की उम्र डेढ़ साल थी, जो नर था। इस जंगल में बाघों का अच्छा खासा अस्तित्व है। बाघ समेत अन्य प्राणी दिखाई देते हैं। जंगल में बाघ का अपना अलग क्षेत्र हाेता है। एक ही क्षेत्र में दो बाघों का आना-जाना होता है। 

वाइल्ड लाइफ और हम

बाघ अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए कई बार एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। ऐसी ही एक घटना रविवार की सुबह उजागर हुई है। दो बाघों की भिड़ंत में एक बाघ की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।

बाघों में गैंगवार, 1 की हत्या

इस मौके पर पशुवैद्यकीय अधिकारी ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। दूसरी ओर नेंडर कक्ष क्रमांक 12 में लगाए गए ट्रैप कैमरे की मदद से भी बाघ की मृत्यु के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

Tiger Suspicious death Body found in Sugarcane field Forest department -  बेतिया: मानपुर के मानसरोवर झील के पास गन्ने के खेत में मिला बाघ का शव, फैली  सनसनी

पिछले माह जंगल में एक बाघिन का शिकार किया गया था। लगातार हो रही बाघों की मृत्यु के कारण अब वनविभाग एक्शन मोड में आ गया है। इस मामले की जांच वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेश येरेकर और उनकी टीम कर रही है। 

Created On :   13 Feb 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story