चरस के साथ पकड़े गए फिल्म अभिनेता और क्रिएटिव डायरेक्टर, जानिए-महिला ने कैसे बदमाश को पकड़वाया 

Film actor and creative director caught up with Charas
चरस के साथ पकड़े गए फिल्म अभिनेता और क्रिएटिव डायरेक्टर, जानिए-महिला ने कैसे बदमाश को पकड़वाया 
चरस के साथ पकड़े गए फिल्म अभिनेता और क्रिएटिव डायरेक्टर, जानिए-महिला ने कैसे बदमाश को पकड़वाया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में काम कर चुके एक अभिनेता और उसके साथी को पुलिस ने चरस के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी बॉलीवुड में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करता है। नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को रोककर उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें से एक प्लास्टिक बैग में रखी चरस बरामद की। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल त्यागी और सौरव अरोरा है। त्यागी फिल्म ‘उरी’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी जबकि अरोरा कई टीवी धारावाहिकों में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुका है। क्रिसमस की पूर्व संख्या पर मालवणी पुलिस ने शराबियों पर नकेल कसने के लिए आनंद नगर के पास नाकेबंदी कर रखी थी। इसी दौरान दोनों आरोपी कार से पहुंचे। अरोरा कार चला रहा था जबकि त्यागी साथ में बैठा था। पुलिस ने दोनों को रोका तो उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। संदेह होने पर पुलिस ने कार की जांच की तो पिछली सीट पर प्लास्टिक की थैली में रखी 600 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मालवणी इलाके से चरस खरीदकर लौटे हैं और गोरेगांव के मोतीलाल नगर में स्थित अरोरा के घर जा रहे हैं। ओशिवरा पुलिस ने एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।    

 

बदमाश का टैक्सी से पीछा कर महिला ने नोट किया वाहन का नंबर

जॉगिंग करने निकली महिला कारोबारी से अश्लील हरकत कर भागे एक आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने साहस दिखाते हुए स्कूटर से भाग रहे आरोपी का टैक्सी से पीछा किया था लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया था। इसी दौरान महिला ने स्कूटर का आधा अधूरा नंबर नोट कर लिया था। पुलिस इसी के सहारे आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही।अपनी शिकायत में 31 वर्षीय महिला ने बताया था कि 12 दिसंबर की शाम वह मुलुंड के नवघर इलाके में सर्विस रोड पर जागिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान पीछे से आए एक शख्स ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो आरोपी पास ही खड़े किए गए अपने स्कूटर से भाग निकला। महिला ने तुरंत एक टैक्सी किराए पर ली और आरोपी का पीछा किया। इसी दौरान उसने स्कूटर का आधा अधूरा नंबर नोट किया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। इसके बाद महिला की शिकायत के आधार पर नवघर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की लेकिन स्कूटर का नंबर पूरा न होने के चलते आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद आरोपी जिस रास्ते से भागा था उसके आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी की जांच की गई तो महिला द्वारा दिए गए नंबर से मिलता जुलता एक स्कूटर नजर आया। इसके बाद पुलिस ने जल्द ही कुर्ला के गोवाला कंपाउंड में रहने वाले अमन शेख (27) नाम के आरोपी को दबोच लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

 

Created On :   27 Dec 2019 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story