- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्म अभिनेता गोविंदा के भतीजे की...
फिल्म अभिनेता गोविंदा के भतीजे की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता गोविंदा के भतीजे जनमेन्द्र अहूजा उर्फ डंपी (34) का गुरूवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका शव वर्सोवा इलाके में स्थित उनके घर में मिला। वे गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार के गोद लिए हुए बेटे थे। कीर्ति कुमार निर्माता-निर्देशक हैं और जनमेंद्र भी गोविंदा अभिनत एक फिल्म जहां जाइएगा हमें पाइएगा का निर्देशन कर चुके थे। इसके अलावा प्यार दिवाना होता है फिल्म में वे बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि जनमेन्द्र की मौत दिल का दौरा पड़ने के चलते हुई है। उनके निधन की खबर मिलते ही घर पर गोविंदा, कृष्णा अभिषेक और परिवार के दूसरे सदस्य पहुंच गए। कीर्ति कुमार ने जनमेंद्र को अपने यहां काम करने वाले महेंद्र और लाली से कानूनन गोद लिया था।
Created On :   24 Jan 2019 10:22 PM IST