- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्म अभिनेत्री कंगना और चैनलों के...
फिल्म अभिनेत्री कंगना और चैनलों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अभिनेत्री कंगना रनौत और छापेमारी के दौरान उनके घर से पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड बरामद होने की खबर प्रसारित करने वाले समाचार पत्रों और चैनलों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग की है। महाराष्ट्र विधानसभा नियम 273 के तहत प्रधानसचिव को भेजे नोटिस में सरनाईक ने इसे आगे की जांच और कार्रवाई के लिए विधानसभा विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया है। दरअसल अभिनेत्री कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमें एक खबर का लिंक था जिसमें दावा किया गया था कि प्रताप सरनाईक के घर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की छापेमारी के दौरान पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिला है। बता दें कि फिलहाल टॉप्स ग्रुप से जुड़े कथित वित्तीय अनियमितता के मामले में सरनाईक और उनका परिवार ईडी की जांच के घेरे में है। ईडी प्रताप सरनाईक से छह घंटे पूछताछ कर चुकी है।
सरनाईक ने अपनी नोटिस में दावा किया है कि कंगना के ट्वीट के बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों ने यह खबर प्रकाशित की जबकि ईडी अधिकारियों ने इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी थी। सरनाईक ने कंगना के ट्वीट के आधार पर झूठी खबर प्रसारित करने वाले अखबारों, चैनलों और सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। सरनाईक के मुताबिक समाचार पत्रों, चैनलों पर अगर कोई खबर आती है तो लोगों का उस पर भरोसा हो जाता है। जांच एजेंसी की छापेमारी के दौरान उनके घर के कोई गैरकानूनी चीज बरामद नहीं हुई थी। ऐसे में कंगना और उनकी ट्वीट के आधार पर झूठी खबर प्रसारित करने वाले माध्यमों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Created On :   14 Dec 2020 7:27 PM IST