फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के सहनिर्माता को सोशल मीडिया पर धमकी, एफआईआर दर्ज

Film PM Narendra Modis co-creator threatened on social media, FIR lodged
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के सहनिर्माता को सोशल मीडिया पर धमकी, एफआईआर दर्ज
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के सहनिर्माता को सोशल मीडिया पर धमकी, एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के सह-निर्माता अमित वाधवानी ने पुलिस से शिकायत की है कि सोशल मीडिया के जरिए उनके घर की महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की धमकी दी जा रही हैं। वाधवानी ने महानगर के चेंबूर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के बाद  इस शुक्रवार को फिर से रिलीज हो रही है। फेसबुक के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी साझा की थी। लेकिन ऑप्टिमिस्टिक्स नाम के एक यूजर ने उनसे परिवार की महिलाओं के सामूहिक बलात्कार की धमकी देनी शुरू कर दी। धमकाने वाले ने लिखा कि उसके जैसे लोगों के चलते ही सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है।

साधवानी ने कहा कि उनका  सुशांत सिंह राजपूत मामले से कोई लेना देना नहीं है। आरोपी लगातार धमकी देता रहा तो वाधवानी ने मामले की शिकायत पुलिस से करने का फैसला किया। वाधवानी के मुताबिक वे ज्यादा परेशान इसलिए हैं क्योंकि परिवार की महिलाओं को निशाना बनाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है।
 

Created On :   15 Oct 2020 3:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story