पत्नी पर कार चढ़ाने का आरोपी फिल्म निर्माता गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज  

Filmmaker arrested for ramming car on wife
पत्नी पर कार चढ़ाने का आरोपी फिल्म निर्माता गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज  
लगी धाराएं पत्नी पर कार चढ़ाने का आरोपी फिल्म निर्माता गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने पत्नी पर कार चढाने के आरोप मे फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फिल्म निर्माता मिश्रा के खिलाफ हत्या का प्रयास करने से जुड़ी धारा लगाई है। मिली जानकारी के मुताबिक मिश्रा की पत्नी ने उसे अपनी इमारत के पार्किंग क्षेत्र में कार में किसी और महिला के साथ देख लिया था। इसके बाद मिश्रा ने अपनी पत्नी को कार से कुचलकर भागने की कोशिश की थी। भोजपुरी फिल्मों के निर्माता मिश्रा को पुलिस ने 28 अक्टूबर को देर रात गिरफ्तार किया गया था। अब उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर में हत्या का प्रयास से जुड़ी धारा भी जोड़ दी गई है। गिरफ्तारी के बाद मिश्रा को स्थानिय कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने मिश्रा को 30 अक्टूबर 2022 तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मिश्रा की पत्नी की शिकायत के आधार पर अंबोली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पहले मिश्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज किया था किंतु अब मिश्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) को भी जोड़ दिया गया है। 
 

Created On :   29 Oct 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story