- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने...
फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने सनसनीखेज मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने दायर की याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसी भी मामले की जांच व न्यायिक कार्यवाही को लेकर मीडिया की सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में इस बारे में उचित दिशा निर्देश देने की मांग की गई है। यह याचिका फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने दायर की है। याचिका में इसके लिए न्यायालय की अवमानना कानून में बदलाव के बारे में विचार का भी आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि मनमानी व बेलगाम रिपोर्टिंग से आरोपी के निष्पक्ष सुनवाई पाने के अधिकार पर असर पड़ता है। इसके साथ ही यह जांच अधिकारियों के मन को भी प्रभावित करता है। याचिका में इस विषय का अध्ययन करने के लिए सेवानिवृत्ति न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि बीते मार्च में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा को अदालत की अवमानना का दोषी पाते हुए उन्हें छह महीने के कारावास की सजा सुनाई थी। प्रेरणा "रुस्तम", "टॉयलेट एक प्रेम कथा" और "पैडमैन" जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं।
Created On :   2 Oct 2020 8:28 PM IST