- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- परीक्षा में न शामिल होने वाले...
परीक्षा में न शामिल होने वाले छात्रों के लिए दीपावली बाद लिया जाएगा फाइनल ईयर का एग्जाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना संकट और प्राकृतिक आपदा के कारण अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में नहीं बैठ पाने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं अब दीपावली के बाद 15 दिनों में ली जाएंगी। इसके साथ ही अंतिम वर्ष की परीक्षा में जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं उन विद्यार्थियों की परीक्षा एक महीने के भीतर होंगी। शुक्रवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं। सामंत ने कहा कि कोरोनाकाल में परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों को नियमित मार्कशीट दी जाएगी।
सामंत ने कहा कि मुंबई, पुणे, नागपुर और सोलापुर विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर पैदा हुई तकनीकी समस्याओं की जांच के लिए समिति गठित की गई है। ऑनलाइन परीक्षा में तकनीकी समस्याओं के लिए जिम्मेदार कंपनियों को काली सूची में शामिल किया जाएगा। शिक्षामंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन ली गई। किसी जगह पर अपवादात्मक परिस्थिति के कारण ऑफलाइन परीक्षाएं हुई। अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाला कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
Created On :   6 Nov 2020 8:56 PM IST