- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्यूटी पर नहीं आने वाले 8...
ड्यूटी पर नहीं आने वाले 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर, दो बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बीच बिना किसी ठोस वजह काम पर नहीं आ रहे 8 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि दो को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। ताड़देव स्थित लोकल आर्म्स डिविजन में तैनात ये सभी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के बाद से ही ड्यूटी पर नहीं लौेटे हैं और इसके लिए किसी तरह की मंजूरी भी नहीं ली है। बर्खास्त पुलिसकर्मियों को कई बार मेमो भेजा गया, लेकिन उन्होंने इसका जवाब तक नहीं दिया। मुंबई में चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 55 साल से ज्यादा उम्र के होने के चलते करीब 14 फीसदी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी गई है। ऐसे में मुंबई पुलिस कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रही है। इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी काम पर नहीं लौट रहे हैं। इसी के चलते दूसरों को संदेश देने के लिए दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने जबकि आठ के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर इन पुलिसवालों को निलंबित किया जाता तो वे घर बैठे आधी तनख्वाह पाते इसलिए कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून, महाराष्ट्र पुलिस कानून, बांबे पुलिस कानून और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया गया। बता दें कि पुलिस सेवा को राज्यसरकार ने अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल कर रखा है। जिन पुलिसवालों को बर्खास्त किया गया है उनमें से एक फरवरी जबकि दूसरा मार्च महीने से काम पर नहीं आया है। दोनों को एक दर्जन से ज्यादा मेमो दिए जा चुके हैं इसके बावजूद उन्होंने हाजिर न होने के लिए संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
Created On :   4 Sept 2020 7:37 PM IST