दंपति पर सात साल की बेटी की हत्या के आरोप में एफआईआर

FIR against couple for killing seven-year-old daughter
दंपति पर सात साल की बेटी की हत्या के आरोप में एफआईआर
Crime दंपति पर सात साल की बेटी की हत्या के आरोप में एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ अपनी ही सात साल की बेटी की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। सोमवार को ठाणे जिले के काशीमीरा इलाके में मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीजन्स होटल में बच्ची का शव मिला था जबकि उसकी मां बेसुध और पिता फरार थे। पुलिस की जांच में पता चला है कि कर्ज से परेशान दंपति ने बेटी को खाने में चूहे मारने की दवा मिलाकर दे दी थी। खुद भी जहर पी लिया था। लेकिन बच्ची की मौत हो गई जबकि महिला को काफी उल्टियां हुईं और वह बेसुध हो गईं जबकि उसके पति को भी दस्त होने लगे जिसके चलते जहर का असर कम हो गया और वह भी बच गया। रयान ब्राको नाम का व्यक्ति बाद में पुलिस को बाद में मीरारोड इलाके के एक दूसरे लॉज में मिला। वहीं उसकी पत्नी पूनम इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई है। पुलिस के मुताबिक बच्ची की तीन दिनों पहले ही मौत हो गई थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को मां को होश आया और वह मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी। पुलिस के मुताबिक रेयान एक प्रोडक्शन कंपनी में जबकि पूनम टीचर के तौर पर काम करती थी। अप्रैल महीने से ही रेयान बेरोजगार हो गया था। दंपति कर्ज के बोझ तले दबा था। उन्होंने कुछ दिनों पहले अपना घर बेंचकर 30 लाख का कर्ज चुकाया था। फिर भी 4 लाख का कर्ज बाकी थी। किराए पर एक घर लिया था लेकिन मकान मालिक ने किराया न देने पर घर से निकाल दिया था। इसके बाद दंपति ने बेटी को जहर देकर खुद भी आत्महत्या की योजना बनाई। लेकिन जहर के चलते बेटी की तो मौत हो गई लेकिन दोनों बच गए। इसके बाद पुलिस ने दंपति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

महिला भाजपा पदाधिकारी को भेजे अश्लील संदेश, दर्ज हुई  एफआईआर

भाजपा की महिला पदाधिकारी को ह्वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजने के आरोप में वर्सोवा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने महिला पदाधिकारी की मार्फ अश्लील तस्वीरें बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है। संदेश भेजने वाले का दावा है कि उससे एक व्यक्ति ने 5600 रुपए का कर्ज लिया था और उसने कर्ज भाजपा महिला पदाधिकारी से वसूलने को कहा। आरोपी ने धमकी दी कि अगर महिला उसके पैसे नहीं वापस करेगी तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुलिस को शक है कि किसी ने महिला पदाधिकारी के खिलाफ शरारतपूर्ण हरकत की है क्योंकि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली शिवसेना नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। 

 

Created On :   31 May 2022 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story