- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर...
ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर ट्विट करने वाले कमाल खान के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में अभिनेता कमाल खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
30 अप्रैल को कमाल खान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं बस उनसे यह कहना चाहता हूं, सर ठीक होकर वापस आना। निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकान बस 2-3 दिन में खुलने ही वाली है। ऋषि कपूर का इसी दिन निधन हो गया था।
कमाल खान पर इरफान खान की मौत को लेकर पहले भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इरफान ने 29 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी। पुलिस के मुताबिक कमाल खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   21 May 2020 9:24 PM IST