जीवीके समूह के रेड्डी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर, मुंबई एयरपोर्ट में 750 करोड़ के घोटाले का आरोप

FIR against Reddy father-son of GVK group
जीवीके समूह के रेड्डी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर, मुंबई एयरपोर्ट में 750 करोड़ के घोटाले का आरोप
जीवीके समूह के रेड्डी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर, मुंबई एयरपोर्ट में 750 करोड़ के घोटाले का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मुंबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के नाम पर 705 करोड़ रुपए की अनियमितता के आरोप में जीवीके समूह के चेयरमैन डॉ जी वेंकट कृष्णा (जीवीके) रेड्डी और उनके बेटे संजीव रेड्डी समेत जीवीके कंपनी व नौ अन्य कंपनियों के साथ कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में बुधवार को मुंबई और हैदराबाद में छह ठिकानों पर छापे भी मारे। छापे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की देखरेख का जिम्मा संभालने वाली एमआईएएल और रेड्डी के ठिकानों पर मारे गए। शिकायत के मुताबिक साल 2012 से 2018 के बीच हवाई अड्डे के विकास के नाम पर घोटाला किया गया। इस दौरान जीवीके समूह के साथ  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारियों ने भी मिलीभगत कर घोटाले में उनका साथ दिया। आरोप है कि जीवीके ने एमआईएएल के पास बचे हुए अतिरिक्त 395 करोड़ रुपए हवाई अड्डे के विकास के नाम पर अपने ही समूह की दूसरी कंपनियों को दे दिए। मुंबई की कंपनी होने के बावजूद इसने पैसे हैदराबाद की बैंक में रखा। इसके अलावा फर्जी काम के ठेके दिखाकर भी  310 करोड़ रुपयों का गबन किया गया।

दरअसल जीवीके को मुंबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास स्थित 200 एकड़ जमीन के विकास का भी जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन कंपनियों को ठेका देने के नाम पर उन्हें पैसे दे दिए गए लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ। जिन कंपनियों को फर्जी ठेके दिए गए उन्होंने इसके नाम पर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट भी हासिल कर लिया सरकार को इससे भी चुना लगा। 

बात दें कि जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और कुछ विदेशी कंपनियों ने जॉइंट वेंचर में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) नाम से कंपनी बनाई थी। इसके 50.5% शेयर जीवीके के पास और 26% एएआई के पास हैं। जीवीके रेड्डी जॉइंट वेंचर के चेयरमैन और जीवी संजय रेड्डी एमडी हैं। 
 

Created On :   2 July 2020 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story