एटॉमिक रेडिएशन जांच का फर्जी प्रमाणपत्र बेचने के खिलाफ एफआईआर

FIR against selling fake certificate of atomic radiation test
एटॉमिक रेडिएशन जांच का फर्जी प्रमाणपत्र बेचने के खिलाफ एफआईआर
फर्जी वैज्ञानिक का भांडाफोड़ एटॉमिक रेडिएशन जांच का फर्जी प्रमाणपत्र बेचने के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेश भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थों के लिए जरूरी एटॉमिक रेडिएशन जांच प्रमाणपत्र जारी करने वाले फर्जी वैज्ञानिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी ने खुद को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर का सह वैज्ञानिक बताकर दो निजी कंपनियों को यह सर्टिफिकेट बेंचा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद विकिरण एवं आइसोटोप प्रौद्योगिकी बोर्ड (बीआरआईटी) ने नई मुंबई के एपीएमसी पुलिस स्टेशन में शिकायत की। जिसके आधार पर एपीएमसी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विदेश भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थों में मौजूद रेडियो एक्टिव पदार्थों की जांच जरूरी है। बीआरआईटी यह जांच कर प्रमाणपत्र जारी करती है जिसके लिए वह सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लेती है। बीआरआईटी को पिछले साल सितंबर महीने में ईमेल के जरिए सूचना मिली कि अपना नाम वाई जी शेखर बताने वाला तमिलनाडु का एक व्यक्ति कंपनियों से दावा कर रहा है कि वह बीएआरसी/बीआरआईटी मुंबई में सहवैज्ञानिक के पद पर तैनात है। साथ ही वह कंपनियों को पैसे लेकर प्रमाणपत्र भी बेंच रहा है। शेखर ने दावा किया था कि वह मुंबई में तैनात है। रिकॉर्ड खंगाले गए तो ऐसा कोई सह वैज्ञानिक मुंबई में तैनात नहीं मिला। हालांकि आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र भी बना रखा था। उसका यह भी दावा था कि अमेरिका की एक कंपनी ने भी उसे इस काम के लिए अधिकृत कर रखा है। साथ ही जांच में पता चला कि उसने दो निजी कंपनियों को फर्जी सर्टिफिकेट देकर 10 लाख 60 हजार रुपए भी ऐंठ लिए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

Created On :   8 Feb 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story