एकता कपूर के OTT सहित सात के खिलाफ FIR, लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप 

FIR against seven including Ekta Kapoors OTT, charged with spreading obscenity
एकता कपूर के OTT सहित सात के खिलाफ FIR, लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप 
एकता कपूर के OTT सहित सात के खिलाफ FIR, लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी समेत सात ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफार्म और दो पोर्न वेबसाइट के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज की है। मामले में अश्लील सामग्री बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और क्रू मेंबर्स को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में आईपीसी, आईटी और महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल पिछले दिनों मुंबई से सटे पालघर इलाके में एक शख्स द्वारा महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पोर्नसाइट पर बेचने का मामला सामने आया था।

एक शख्स ने इस तरह की अश्लील सामग्री बनाने वालों के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आल्ट बालाजी, हॉटशॉट, फ्लिजमूवीज/फेनिओ/कुकू/नियोफ्लिक्स, उल्लू/हॉटमस्ती, चीकूफ्लिक्स, कुकू, प्राइम फ्लिक्स के अलावा अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाली वेबसाइट एक्सवीडियोज और पोर्न हब वेबसाइट के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 292 के साथ आईटी एक्ट की धारा 67, 67 (ए) और महिलाओं की गलत छवि पेश करने के आरोम में संबंधित कानून की धारा 3,4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

ओटीटी प्लेटफार्म और विभिन्न वेबसाइट्स पर अपलोड की गई सामग्री बेहद अश्लील है। इसके प्रसारण के लिए संबंधित एजेंसियों द्वारा किसी तरह का सर्टिफिकेट भी नहीं लिया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक मोबाइल के जरिए बड़ी आसानी से लोग इस तरह की अश्लील सामग्री तक पहुंच रहे हैं। युवाओं पर इसके घातक परिणाम हो सकते हैं। इसीलिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।  

Created On :   9 Nov 2020 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story