रिया की हाईकोर्ट से अपील :  सुशांत की बहन प्रियंका और मीतू के खिलाफ दर्ज FIR न हो रद्द

FIR against Sushants sisters Priyanka-Mitu should not be canceled
रिया की हाईकोर्ट से अपील :  सुशांत की बहन प्रियंका और मीतू के खिलाफ दर्ज FIR न हो रद्द
रिया की हाईकोर्ट से अपील :  सुशांत की बहन प्रियंका और मीतू के खिलाफ दर्ज FIR न हो रद्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि सुशांत सिंह की बहन प्रियंका व मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द न किया जाए। सात सितंबर 2020 को रिया चक्रवर्ती ने प्रियंका व मीतू सिंह तथा एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में दावा किया गया था कि बिना डॉक्टर की सलाह के सुशांत की बहन ने अपने भाई के लिए दवा खरीदी थी। कोर्ट में हलफनामा दायर कर रिया ने दावा किया है कि सुशांत की बहनों पर गंभीर आरोप हैं। इसलिए पुलिस को उनकी जांच के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। ऐसे में जरूरी है कि मामले को रद्द न किया जाए। 

वहीं सुशांत की बहन मीतू व प्रियंका सिंह ने अपनी याचिका में दावा किया है कि यह एफआईआर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के विपरीत है। इसके अलावा यह एफआईआर 90 दिन देरी से दायर की गई है। उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। इसलिए एफआईआर को रद्द किया जाए। याचिका में अंतरिम राहत के तौर पर इस एफआईआर पर रोक लगाने की मांग की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में तत्काल सुनवाई की जरुरत नजर नहीं आती है और याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ के सामने इस मामले की सुनवाई 4 नवंबर 2020 को सुनवाई हो सकती है। 

Created On :   27 Oct 2020 1:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story