लालू की दो टूक, ''तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा जिसे जो चाहे फैसला करे''

FIR is not sufficient reason for the resignation, says Lalu Yadav on Tejashwi
लालू की दो टूक, ''तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा जिसे जो चाहे फैसला करे''
लालू की दो टूक, ''तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा जिसे जो चाहे फैसला करे''
डिजिटल डेस्क, पटना। आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार देर रात साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे। जिसके बाद बिहार में सत्ताधारी जेडीयू और आरजेडी के बीच दरार बढ़ती दिख रही है।

लालू यादव ने कहा, तेजस्वी यादव के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता। सीबीआई की एफआईआर तेजस्वी के इस्तीफे का वाजिब कारण नहीं बनता। जहां तक मेरी और मेरे बच्चों की संपत्तियों का सवाल है, तो उसकी सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में हैं और सीएम नीतीश को भी इन संपत्तियों की जानकारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधान मंडल दल ने निर्णय लिया था कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है। विधान मंडल ने जो तय किया है हम उस पर कायम हैं।
 
देर शाम रांची से लौटने के बाद लालू यादव से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने मुलाकात की। हालांकि चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महागठबंधन अटूट है। लेकिन उनके बयान के कुछ ही समय बाद लालू यादव का बयान सामने आया और कहा कि हमारे तरफ से महागठबंधन को कोई खतरा नहीं है। 
 
वहीं बेनामी संपत्तियों और कथित भ्रष्टाचार के मामले में गठबंधन सहयोगी जेडीयू द्वारा सफाई मांगे जाने के सवाल पर लालू ने कहा, मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा है। तेजस्वी और मुझ पर जो आरोप लगा उस पर मैं सफाई दे चुका हूं और अब ED और सीबीआई बुलाएगी तब वहीं सफाई दूंगा।
 
गौरतलब है कि लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई के बाद से महागठंबन के भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी है। यहां आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने जहां अपने 80 विधायकों की धौंस दिखाते हुए कहा था कि महागठबंधन में वही होगा, जो उनकी पार्टी चाहेगी। वहीं आरजेडी विधायक के इस बयान पर जनता दल (यू) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के भूखे नहीं हैं। उन्हें इस्तीफा देने में पांच मिनट भी नहीं लगेंगे। मामले में लालू ने कहा कि इस मामले में सोनिया जी से कोई बात नहीं हुई है, लेकिन हमारा गठबंधन मजबूत है। ये बीजेपी की साजिश है। 
 

Created On :   15 July 2017 7:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story