सिनेमा घर में दर्शकों के साथ मारपीट मामले में पूर्व मंत्री आव्हाड सहित 100 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIR lodged against 100 including former minister Awhad in case of assault on audience in cinema house
 सिनेमा घर में दर्शकों के साथ मारपीट मामले में पूर्व मंत्री आव्हाड सहित 100 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
फिल्म हर हर महादेव पर विवाद   सिनेमा घर में दर्शकों के साथ मारपीट मामले में पूर्व मंत्री आव्हाड सहित 100 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म का शो जबरन रोकने और दर्शकों के साथ मारपीट करने के आरोप में ठाणे पुलिस ने पूर्व मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड और उसके करीब 100 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आव्हाड ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार रात ठाणे के एक मॉल में बने मल्टीप्लेक्स में चल रहे मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ का शो जबरन बंद करा दिया था। आव्हाड का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। मामले में शिकायकर्ता का दावा है कि शो बंद होने के चलते पैसे देकर टिकट खरीदने वाले दर्शकों ने नाराजगी जताई और अपने पैसे वापस मांगे तो आव्हाड समर्थकों ने कुछ दर्शकों से मारपीट भी की। मामले में शिकायत के आधार पर मंगलवार को ठाणे की वर्तक नगर पुलिस स्टेशन ने मारपीट और शांति भंग करने जैसे आरोपों में आव्हाड और उनके समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। डीसीपी विनय कुमार राठौड ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

फिल्म को लेकर संभाजी राजे ने जताई थी नाराजगी 

इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजीराजे छत्रपति ने इससे कहा था कि सृजनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि इस तरह की फिल्मों का प्रदर्शन न हो। वे हालिया रिलीज फिल्म ‘हर हर महादेव’ और निर्माणाधीन फिल्म ‘वेताद मराठे वीर दौड़ले सात’ जैसी फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विरोध किया है। इसके बाद राकांपा के जितेंद्र आव्हाड ने भी कहा था कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सोमवार को पुणे में भी संभाजी ब्रिगेड ने फिल्म का शो रुकवा दिया था। 

राकांपा-मनसे आमने सामने

फिल्म ‘हर हर महादेव’ को लेकर राकांपा और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना आमने सामने आ गए हैं। आव्हाड के शो बंद कराने के बाद मनसे नेता अविनाथ जाधव मॉल में पहुंचे और उन्होंने शो फिर से शुरू कराया। यही नहीं मंगलवार को भी मनसे ने विशेष शो का आयोजन किया इसके बाद मंगलवार शाम को मनसे ने मुफ्त में लोगों के लिए विशेष शो का भी आयोजन किया।

कानून हाथ में लेने वाले बर्दाश्त नहीं

फिल्म का शो रोकने और दर्शकों से मारपीट की घटना पर उपमुख्यमंत्री व राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिल्म देखने वालों से इस तरह मारपीट बर्दास्त नहीं की जाएगी। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने कहा कि अगर किसी को विरोध करना है तो वह लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर सकता है लेकिन मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं राकांपा ने इस बयान पर सवाल किया है कि क्या फडणवीस को इतिहास से इस तरह की छेड़छाड़ स्वीकार हैॽ 

इस लिए है नाराजगी 

बता दें कि ‘हर हर महादेव" में बाजीप्रभु के नेतृत्व में लड़ी गई लड़ाई को दिखाया गया है, जहां केवल 300 सैनिकों ने 12,000 दुश्मन सेना से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की था। बाजी प्रभु शिवाजी महाराज के सेनापति थे।  आरोप है कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्रण सही ढंग से नहीं किया गया। 

 

Created On :   8 Nov 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story