गूगल सीईओ-यूट्यूब के गौतम आनंद सहित चार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

FIR lodged against four executives including Google CEO, YouTubes Gautam Anand
गूगल सीईओ-यूट्यूब के गौतम आनंद सहित चार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज 
मंजूरी के बगैर यूट्यूब पर अपलोड फिल्म  गूगल सीईओ-यूट्यूब के गौतम आनंद सहित चार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक निर्माता की शिकायत पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, यूट्यूब के प्रमुख गौतम आनंद के अलावा गूगल के चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ कॉपीराइट के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में गूगल और यूट्यूब कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है। 

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन की शिकायत के आधार पर एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज की गई है। दर्शन का आरोप है कि उनकी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ उनकी मंजूरी के बिना यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई। जबकि उन्होंने किसी को इसका अधिकार नहीं दिया है और न ही उन्होंने इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया।

दर्शन के मुताबिक फिल्म को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। उन्होंने यूट्यूब के संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और फिल्म को अवैध रुप से अपलोड करने वाले मोटी कमाई करते रहे। दर्शन के मुताबिक पिचाई गूगल की अगुआई करते हैं इसलिए वे इनके लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा यूट्यूब के प्रमुख गौतम आनंद, शिकायत निवारण अधिकारी जो ग्रियर के साथ गूगल कर्मचारियों नम्रता राजकुमार, पवन अग्रवाल, चैतन्य प्रभु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मामले में गूगल एलसीसी, यूट्यूब एलसीसी और गूगल इंडिया को भी आरोपी बनाया गया है।  मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी संजय लाटकर ने बताया कि अदालत के निर्देश के मुताबिक कॉपीराइट कानून की धारा 63, 51, 69 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।   

 

Created On :   27 Jan 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story