- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भूत उतारने का दावा करने वाला...
भूत उतारने का दावा करने वाला गिरफ्तार, मां-बेटे के खिलाफ दर्ज एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भूत उतारकर बीमारी से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाले मां-बेटे के खिलाफ पवई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बीमार बच्चे को झाड़फूंक के जरिए ठीक करने के बहाने आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए भी ले लिए थे। लेकिन जब बच्चे को कोई आराम नहीं हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के मुताबिक पवई के चैत्यावाडी में रहने वाली 65 वर्षीय सुमन जाधव और उसके बेटे अनिल जाधव झाड़फूंक के जरिए लोगों की बीमारी दूर करने का वादा करते थे। शिकायतकर्ता का बेटा बार-बार बीमार पड़ रहा था। उसे किसी ने जाधव के पास जाने की सलाह दी। अक्टूबर महीने में मिलने पहुंची महिला को बताया कि उसके बेटे पर भूत का साया है और झाड़फूंक के जरिए उसे ठीक किया जा सकता है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए भी ले लिए। लेकिन जब तीन बार झाड़फूंक कराने के बाद भी बेटे को बीमारी से राहत नहीं मिली तो शिकायतकर्ता परेशान हो गई। आखिरकार वह बेटे को लेकर राजावाडी अस्पताल पहुंची और फिर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इलाज के बाद जब बेटे की सेहत सुधरी तो शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ। उसने दोनों आरोपियों के खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 34 के साथ जादू टोना विरोधी कानून की धारा 3(1)(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो वहां तंत्रमंत्र के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सामान भी मिला। इसके बाद अनिल जाधव को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने कितने लोगों को इसी तरह चूना लगाया है इसकी छानबीन की जा रही है।
नशे में बेसुध पत्नी की गला दबा पति ने कर दी हत्या
वहीं विवाहेत्तर संबंधों से नाराज होकर 32 वर्षीय शख्स ने नशे में बेसुध पत्नी की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी ने इसे आत्महत्या साबित करने के लिए अपने तीन साल के बेटे के सामने ही पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़कर शव को आग लगा दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद अखलाक कुरैशी है। बांद्रा के राहुलनगर झोपड़पट्टी इलाके में रहने वाले कुरैशी की पांच साल पहले मरियम से शादी हुई थी। पूछताछ में कुरैशी ने बताया कि कुछ महीने पहले वह किसी काम से मरियम और बेटे को मुंबई में छोड़कर अपने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर स्थित घर गया था। वापस आने पर उसे कुछ लोगों से जानकारी मिली कि उसकी पत्नी और पड़ोस में रहने वाले सद्दाम नाम के एक शख्स के बीच मेलजोल बढ़ गया है। दरअसल सद्दाम को नशे की आदत थी और उसने मरियम को भी इसकी आदत लगा दी थी। पत्नी पर नजर रखने के लिए कुरैशी मोबाइल पर होने वाली उसकी बातचीत रिकॉर्ड करता था। सोमवार रात कुरैशी घर पहुंचा तो उसने पाया कि मरियम नशे में धुत है। उसने मोबाइल की जांच की तो उसने सद्दाम से बात की थी जिसमें वह शिकायत कर रही थी कि जो पांच गोलियां उसने खिलाई हैं उससे उसे परेशानी हो रही है। पत्नी को देखकर आग बबूला हुए कुरैशी ने नशे की हालत में उसका गला घोंटा और फिर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दिया। आग देखने के बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मरियम को भाभा अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे दाखिल करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया। कुरैशी ने पहले दावा किया कि मरियम ने झगड़े के बाद खुद आत्महत्या की लेकिन छानबीन में सच्चाई सामने आ गई। सीनियर इंस्पेक्टर विजयलक्ष्मी हीरेमठ ने बताया कि एक आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मरियम को नशीली गोलियां खिलाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।
Created On :   27 Nov 2019 9:58 PM IST