टी सीरीज कंपनी के मालिक के नाम पर लोगों का चूना लगाने वाले के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

FIR lodged against the person who defrauded people in the name of owner of T series company
टी सीरीज कंपनी के मालिक के नाम पर लोगों का चूना लगाने वाले के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
शिकायत  टी सीरीज कंपनी के मालिक के नाम पर लोगों का चूना लगाने वाले के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रसिद्ध संगीत व फिल्म निर्माण कंपनी "टी सीरीज" कंपनी के मालिक और फिल्म निर्माता भूषण कुमार के नाम पर लोगों को चूना लगाने की कोशिश करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुंबई की अंबोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद टी-सीरीज कंपनी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत में कहा गया है कि कोई व्यक्ति खुद को भूषण कुमार बताकर विदेशी नंबर से लोगों को संदेश भेज रहा है। आरोपी लोगों से आर्थिक लेन देन की बात कर रहा है। इसी तरह की कोशिश नवदीप कौर नाम के व्यक्ति से हुई। इसके अलावा भी कुमार के कई जान पहचान के और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को संदेश भेजे गए। कंपनी ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि आरोपी कुमार के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के साथ उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाना चाहता है। संदेश भेजकर आरोपी खुद को भूषण कुमार बताते हुए लोगों से फोन पर भी बातचीत करता है और उनसे पैसों के लेन देन की बात करता है। कुमार के एक जान पहचान के व्यक्ति ने संदेश मिलते ही उनसे संपर्क किया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। कंपनी ने साफ किया है कि इस तरह की जालसाली में कुमार की कोई भूमिका नहीं है इसलिए इस तरह संपर्क करने पर कोई आर्थिक लेन देन न करे। पुलिस जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

Created On :   21 Nov 2022 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story