सैर पर निकले टाइगर श्राफ-दिशा पाटनी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी फिल्मी नसीहत

FIR lodged against Tiger Shroff-Disha Patni on outing, Mumbai Police tweeted filmy advice
सैर पर निकले टाइगर श्राफ-दिशा पाटनी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी फिल्मी नसीहत
सैर पर निकले टाइगर श्राफ-दिशा पाटनी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी फिल्मी नसीहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना ठोस वजह के कार से घूम रहे अभिनेता टाइगर श्राफ और उनकी दोस्त अभिनेत्री दिशा पाटनी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यही नहीं पुलिस ने ट्वीट कर दोनों पर तंज कसा है साथ ही मुंबईकरों को भी बिना वजह ‘हीरोपंथी’ न दिखाने को कहा है। तंज कसने के लिए पुलिस ने दोनों की फिल्मों के नामों का सहारा लिया। गुरूवार को पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैडल से लिखा गया कि ‘वायरस के खिलाफ जारी वॉर में बांद्रा की सड़कों पर मलंग बनना दो एक्टरों को मंहगा पड़ गया। दोनों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में धारा 188, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। हम सभी मुंबईकरों से अपील करते हैं कि हीरोपंथी न करें जिससे कोविड 19 से सुरक्षा में कोई चूक न हो।’ टाइगर श्राफ और दिशा पाटनी मंगलवार दोपहर दो बजे बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में कार से घूम रहे थे। कार में पाटनी आगे बैठी थीं जबकि टाइगर पिछली सीट पर। पुलिस ने उस समय दोनों को रोककर घर से बाहर घूमने की वजह पूछी तो वे बता नहीं पाए। पुलिस ने दोनों के आधार कार्ड की जांच की और उन्हें जाने दिया गया। लेकिन बाद में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। इसके बाद पुलिस ने ट्वीट कर दोनों पर तंज कसा बल्कि इसके जरिए आम लोगों को भी नियमों का पालन करने की चेतावनी दे दी। मामले में टाइगर की मां आयशा ने उनका बचाव किया और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने वाले फोटोग्राफर को लिखा कि आपके तथ्य गलत हैं। वे दोनों घर वापस आ रहे थे। पुलिस वाले आधारकार्ड की जांच कर रहे थे। किसी को इस समय घूमने का शौक नहीं है। ऐसी बात करने से पहले तथ्यों की जांच कर लिया करें।

नसिरुद्दीन शाह को भी पुलिस ने लौटाया

अभिनेता नसिरुद्दीन शाह भी बुधवार शाम को अपने बांद्रा के पालीहिल स्थित घर से टहलने के लिए निकले थे। लेकिन थोड़ी ही दूर पर पुलिस वालों ने उन्हें रोक लिया और बाहर घूमने की वजह पूछी। अभिनेता ने बताया कि वे शाम की सैर पर निकले हैं। लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें ऐसा न करने को कहा। इसके बाद अभिनेता अपने घर लौट गए।


 

Created On :   3 Jun 2021 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story