पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता और उसके साथियों पर एफआईआर

FIR on former BJP MLA Narendra Mehta and his associates
पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता और उसके साथियों पर एफआईआर
पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता और उसके साथियों पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधेयक नरेंद्र मेहता और उनके करीबियों के खिलाफ जबरन जमीन हथियाने की कोशिश और लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता एक भवन निर्माता है, जिनका आरोप है कि मेहता ने अपने साथियों साथ जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। मंगलवार शाम को इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था इसके बाद दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ भायंदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में पूर्व भाजपा नगरसेवक प्रशांत केलुस्कर और मेहता के करीबी संजय सुर्वे के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता श्यामसुंदर अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गौरीशंकर तोडी नाम के शख्स और उनके परिवार से एक जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर बोर्ड लगाकर सुरक्षा रक्षक तैनात कर दिया गया है।

जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश का आरोप

शिकायत के मुताबिक मेहता और ने करीब 35-40 लोग उस जगह पर पहुंचे और दावा किया की जमीन नरेंद्र मेहता की है। वहां लगा बोर्ड और केबिन तोड़ दिया गया और सुरक्षारक्षक से मारपीट की गई। शिकायत के मुताबिक सुरक्षारक्षक को कहा गया कि अग्रवाल को जमीन मेहता का नाम करने बोलो वरना जान से मार डालेंगे। मामले की सूचना मिलने के बाद भायंदर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। भायंदर पुलिस के एक अधिकारी ने मेहता और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। मेहता की ओर से भी मामले की शिकायत  की गई है।  

Created On :   2 Sept 2020 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story