- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लापरवाही के मामले में एमटीएनएल...
लापरवाही के मामले में एमटीएनएल अधिकारियों पर एफआईआर, एसएससी परीक्षा में धांधली कर रहे 11 धराए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांद्रा इलाके में स्थित महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड(एमटीएनएल) की इमारत में आग लगने के मामले में पुलिस ने दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीनियर मैनेजर एसडी पंडितराव और डिप्टी मैनेजर आरबी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों को एमटीएनएल ने पहले ही निलंबित कर दिया है। 22 जुलाई की दोपहर इमारत में भीषण आग लग गई थी जिसके बाद 84 लोग घंटों छत पर फंसे रहे। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इमारत में इस हादसे से कुछ दिनों पहले भी आग लगी थी। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जांच कर दोनों अधिकारियों को इमारत में आग से निपटने के इंतजाम ठीक करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। सीनियर इंस्पेक्टर विजयलक्ष्मी हीरेमठ ने बताया कि दमकल विभाग की शिकायत के आधार पर मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 367 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल जांच जारी है मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
एसएससी की परीक्षा में धांधली कर रहे 11 गिरफ्तार
वहीं कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जरिए धांधली की कोशिश करने वाले 11 परीक्षार्थियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मुंबई के पवई इलाके में परीक्षा देने पहुंचे थे। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के हिसार और जिंद जिलों के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पवई के ऑरम आईटी पार्क में मंगलवार को एसएससी की परीक्षा थी। इसके लिए कुल 1870 परीक्षार्थी आए हुए थे। परीक्षा हाल में जाते वक्त किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपरकण या कॉपी ले जाने की मनाही रहती है। यहां तैनात केतन चव्हाण ने दूसरी मंजिल पर स्थित हॉल में बैठे 250 परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर की सहायता से जांच की तो इनमें से 11 परीक्षार्थियों के पास ब्लूटुथ कॉलर डिवाइस और कान में माइक्रोचिप लगे मिले। इसके बाद 11 परीक्षार्थियों को पवई पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां पंचों की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली। आरोपियों के पास से ब्लूटुथ डिवाइस, माइक्रोचिप के साथ विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड मिले। इसके बाद पवई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नकल विरोधी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को आरोपियों को अंधेरी में स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रदीप कुमार ओमप्रकाश, राजू रामनिवास, अमन हरिकेश, दिनेश दलबीर, मोहित बिजेंदर, कुशकुमार पुलकुमार, नवीन सुभाषचंद्र, सुमीत कुलदीप, राकेश ओमप्रकाश, सौरभ सुभाष और नवीन सिंह है
चोर समझ युवक की पीट-पीट कर हत्या, बरामद किया शव
उधर चोर समझकर कल्याण इलाके में एक 48 वर्षीय शख्स की कुछ लोगों ने हाथ पैर बांधने के बाद पीट पीटकर हत्या कर दी। वारदात सोमवार रात हुई थी। मूल रूप से झारखंड के मुरहू थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले जोंगोल लोहरा नाम के व्यक्ति का शव पुलिस ने मंगलवार सुबह बरामद किया था। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार है। कल्याण पश्चिम में रेलवे स्टेशन के करीब स्थित सब्जी बाजार परिसर में लोहरा का शव मिला था। लोहरा के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। इसके आधार पर महात्मा फुले पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की तो उसमें छह आरोपी लोहरा की पिटाई करते नजर आए। पुलिस ने इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संदेश जाधव, नवनाथ राठौड, अनीस शेख, नूरआलम, पोपट मामा है। इसके अलावा मामले में मंगल उर्फ मंगेश हमाल नाम के एक आरोपी की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि देर रात इलाके में अकेले घूम रहे लोहरा को उन्होंने चोर समझ लिया। इसके बाद हाथ पैर बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई की गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने लोहरा का शव दूसरी जगह फेंककर सबूत मिटाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली। डीसीपी वीएम पानसरे ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   7 Aug 2019 10:22 PM IST