- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गणेश विसर्जन में हुए हादसे को लेकर...
गणेश विसर्जन में हुए हादसे को लेकर गणेशोत्सव मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई । गणपति विसर्जन के दौरान सात श्रद्धालुओं को बिजली का झटका लगने के मामले में राजे शिव छत्रपति गणेशोत्सव मंडल (सीवुड का महाराजा) के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि मंडल की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। मंडल ने 15 फुट ऊंची गणेश मूर्ति स्थापित की थी। जिसके चलते फ्लाइओवर से गुजरने के दौरान मूर्ति का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन बिजली के तार से टकरा गया था। गनीमत यह रही कि स्पार्क के चलते तार टूट गया और बिजली का प्रवाह बंद हो गया। मामले में नेरुल पुलिस स्टेशन में मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मेट्रो सुरंग की खुदाई के दौरान हादसा, एक की मौत
अंधेरी इलाके में मेट्रो-3 के भूमिगत मार्ग के कार्य के दौरान पत्थर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया। हादसा शुक्रवार रात तीन बजे के करीब हुआ। मजदूर मेट्रो रेल के लिए सुरंग की खुदाई का काम कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक हादसा तब हुआ जब सीप्झ के पास मजदूर चट्टान तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। चट्टान का बड़ा हिस्सा दो मजदूरों पर आ गिरा। दोनों को बाहर निकलकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है। मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की जांच की जाएगी साथ ही हादसे के शिकार हुए मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए टाले जाए विधान सभा चुनाव
राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव को टालने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि राज्य के कई इलाके बाढ़ व सूखे से प्रभावित हैं। ऐसे में अभी चुनाव कराने से इन इलाकों में जारी राहत व बचाव का कार्य चार महीने के लिए प्रभावित हो सकता है। क्योंकि राहत व बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी लगा दी जाएगी। याचिका में मांग की गई है कि राज्य में कम से कम 6 महीने के लिए चुनाव को टाल दिया जाए। क्योंकि राज्य के करीब चालीस प्रतिशत मतदाता बाढ़ व सूखे के चलते प्रभावित हैं। इसके अलावा याचिका में राज्य की विधानसभा को भंग कर 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करने का आग्रह किया गया है। ताकि महाराष्ट्र में राहत व बाचव कार्य को बिना किसी अवरोध के जारी रखा जा सके।
Created On :   14 Sept 2019 7:32 PM IST