बारात में ज्यादा मेहमान बुलाने पर दर्ज हुई एफआईआर

FIR registered for calling more guests in marriage
बारात में ज्यादा मेहमान बुलाने पर दर्ज हुई एफआईआर
बारात में ज्यादा मेहमान बुलाने पर दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते महानगर में चल रहे लॉकडाउन के बीच विवाह समारोह में ज्यादा मेहमानों को बुलाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। विवाह समारोह मुंबई के जाने-माने इस्लाम जिमखाना में हुआ था। महानगर में कोरोना संकट के चलते फिलहाल बेहद सीमित संख्या में लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने की इजाजत दी जाती है।  लेकिन 20 जून को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि समारोह स्थल के बाहर बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी है। इसके बाद पुलिस वाले छानबीन के लिए अंदर पहुंचे तो वहां विवाह समारोह में करीब 80 लोग मौजूद थे।

यह संख्या निर्धारित मेहमानों की संख्या से काफी ज्यादा थी। पुलिस ने सबूत के तौर पर यहां वीडियो रिकॉर्डिंग की इसके बाद आयोजकों के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले में पुलिस ने तीन आयोजकों के साथ समारोह में शामिल दूसरे लोगों के खिलाफ की लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है मामले की छानबीन की जा रही है। 
 

Created On :   23 Jun 2020 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story