सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार के साथ गाली-गलौच मामले में दर्ज हुई एफआईआर, सुप्रिया के ट्वीट के बाद जागी सरकार 

FIR registered in abusing woman journalist on social media, government woke up after Supriyas tweet
सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार के साथ गाली-गलौच मामले में दर्ज हुई एफआईआर, सुप्रिया के ट्वीट के बाद जागी सरकार 
सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार के साथ गाली-गलौच मामले में दर्ज हुई एफआईआर, सुप्रिया के ट्वीट के बाद जागी सरकार 

डिजिटल डेस्क,  मुंबई। पत्रकार और लेखिका राणा अयूब को सोशल मीडिया पर गालियां देने और बलात्कार की धमकी देने वालों के खिलाफ नई मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अयूब ने सोशल मीडिया के जरिए खुद को मिल रही धमकियों की जानकारी दी साथ में उन्होंने मुंबई और यूपी पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने धमकी देने वालों का स्क्रीन शॉट भी साझा किया। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने मामले में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट किया। इसके बाद नई मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। अयूब के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट करते हुए सुले ने लिखा कि मैं साइबर बुलिंग की कड़ी निंदा करती हूं। साइबर बुलिंग आम लोगों के लिए बेहद परेशानी का विषय है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। सुले ने अपने ट्वीट में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को भी टैग किया  इसके बाद राज्य के गृहमंत्री वलसे पाटील ने लिखा कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।

महाराष्ट्र पुलिस इस पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने सुले को मामले में पूरी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद नई मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई और धमकाने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। वलसे पाटील ने लोगों को आगाह किया कि साइबर बुलिंग आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत अपराध है। साइबर बुलिंग की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत की जा सकती है।  


 

Created On :   23 Jun 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story