- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तबादले से जुड़ी शुक्ला की रिपोर्ट...
तबादले से जुड़ी शुक्ला की रिपोर्ट लीक होने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तबादले और नियुक्ति में दलालों की सक्रियता से जुड़ी टॉप सीक्रेट रिपोर्ट सार्वजनिक होने के मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट लीक करने और इसे हासिल करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ टेलिग्राफ, आईटी एक्ट और ऑफीशियल सीक्रेट्स एक्ट के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि राज्य इंटेलिजेंस विभाग की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर अपराध शाखा के एसीपी को मामले की छानबीन का जिम्मा सौंपा गया है। टेलिग्राफ कानून की धारा 30, आईटी एक्ट की धारा 43 (बी), 66 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाए थे कि सरकार के पास तबादले और नियुक्ति से जुड़ी रिपोर्ट तत्कालीन इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मी शुक्ला ने भेजी थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि यह रिपोर्ट रश्मी शुक्ला ने लीक की है। इस मामले में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें दावा किया है कि शुक्ला ने गलत तरीके से बिना इजाजत लोगों के फोन टेप किए जो उनके अधिकारों का उल्लंघन है। अपनी रिपोर्ट में कुंटे ने यह भी आशंका जताई है कि तबादले वाली रिपोर्ट शुक्ला ने ही लीक की है।
Created On :   26 March 2021 10:18 PM IST