कश्मीर फ्री पोस्टर मामले में रद्द होगी एफआईआर, गृहमंत्री ने कहा - लड़की का इरादा गलत नहीं था  

FIR to be canceled in Kashmir Free poster case during agitation
 कश्मीर फ्री पोस्टर मामले में रद्द होगी एफआईआर, गृहमंत्री ने कहा - लड़की का इरादा गलत नहीं था  
 कश्मीर फ्री पोस्टर मामले में रद्द होगी एफआईआर, गृहमंत्री ने कहा - लड़की का इरादा गलत नहीं था  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जेएनयू हिंसा को लेकर गेटवे आफ इंडिया पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ पोस्टर लहराने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर की जांच की जाएगी। जांच के बाद इस एफआईआर को रद्द किया जा सकता है। क्योंकि पोस्टर दिखाने वाली लड़की महक मिर्जा प्रभू की मंशा गलत नहीं थी। यह बात राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कही है। बुधवार को विधानभवन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद है। नेताओं को नजरबंद किया गया है। इन सब परिस्थितियों के मद्देनजर ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लहराया गया होगा। पोस्टर दिखाने वाली लड़की का इरादा क्या था पुलिस इसकी जांच कर रही है। पहली नजर में आरोपी लड़की का इरादा गलत नहीं दिखाई देता। लड़की ने जो पोस्टर दिखाया, वहां वहां पहले से किसी ने तैयार कर रखा था। पोस्टर किसने तैयार किया इसकी भी जांच हो रही है। मैंने इस मामले में पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि जेएनयू की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भूमिका ठीक नहीं रही। उनका कोई बयान नहीं आया। 

गृहमंत्री ने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले में मैंने कोई बयान नहीं दिया है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा करने के बाद मैं बयान दूंगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मेरे हवाले से कुछ न्यूज चैनलों पर चलाई गई खबरे बेबुनियाद हैं। गृहमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने विपरित विचारधारा वाले लोगों को अर्बन नक्सलाईट साबित करने की कोशिश की है।   

 

Created On :   8 Jan 2020 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story