- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कुत्ते की हत्या करने वाले के खिलाफ...
कुत्ते की हत्या करने वाले के खिलाफ एफआईआर - पुलिस से की गई थी शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पीट पीटकर कुत्ते की जान लेने वाले सुरक्षारक्षक के खिलाफ सुप्रसिद्ध दिवंगत गीतकार कवि प्रदीप की बेटी मितुल प्रदीप ने एफआईआर दर्ज कराई है। मितुल की शिकायत के आधार पर जुहू पुलिस ने पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम कानून के तहत शिकायत दर्ज की है। जिस कुत्ते की हत्या की गई है उसका नाम लंगडू था। विलेपार्ले पश्चिम में स्थित शिवम सोसायटी के पास ही वह रहता था। उसके आगे के पैर खराब हो गए थे। सोसायटी के वाचमैन ने 13 नवंबर को लंगडू को बुरी तरह पीटा था जिसमें उसकी मौत हो गई। मितुल के मुताबिक इस घटना के चश्मदीद भी हैं और वाचमैन ने खुद भी माना है कि उसने सोसायटी के लोगों के निर्देश पर कुत्ते को मारकर भगाया था।
सोसायटी के लोगों को लंगडू का परिसर के पास आना पसंद नहीं था। मितुल ने कहा कि जुहू जैसी हाई प्रोफाइल सोसायटी में जहां पढ़े लिखे लोग रहते हैं उम्रदराज और विकलांग कुत्ते के खिलाफ ऐसी क्रूरता हैरान करने वाली है। ऐसा बार बार हो रहा है। अपने संबंधों और पैसे के दम पर लोग कार्रवाई से बच जाते हैं। लंगडू की याद में रविवार को मितुल लोगों को कैंडल मार्च और मौन विरोध में भी शामिल होने की अपील की है। वहीं सीनियर इंस्पेक्टर पंढरीनाथ वाह्वाल ने कहा कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Created On :   19 Nov 2019 9:57 PM IST