खेत में बनी झोपडी में लगी आग, बोरवेल की सामग्री भी जली

Fire broke out in a farm hut, borewell material also burnt
खेत में बनी झोपडी में लगी आग, बोरवेल की सामग्री भी जली
पन्ना खेत में बनी झोपडी में लगी आग, बोरवेल की सामग्री भी जली

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले में आगजनी की घटनायें लगातार सामने आ रहीं हैं। रविवार २४ अप्रैल को जिले में दो स्थानों पर आगजनी की घटनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया स्थित हार में एक किसान की झोपडी में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। जिससे झोपडी में रखा हुआ किसान श्रीपाल सिंह राजपूत पिता प्रकाश सिंह राजपूत के सोने के कपडे, भूसा आदि जलकर नष्ट हो गया। इसके साथ ही आग की वजह से समीप में ही स्थित बोरवेल में उपयेाग की जाने वाली पानी की सटक, केबिल भी जल गई तथा बोरवेल की मोटर नीच पहुंच गई। आगजनी की सूचना मिलने पर डायल १०० व पन्ना नगर पालिका से फायर बिग्रेड वाहन को दी गई। मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी घटना गुनौर तहसील अंतर्गत ही ग्राम बिलघाडी स्थित एक किसान मनोज सिंह ठाकुर पिता झलारे सिंह ठाकुर के खेत की नरवाई में आग लगने की सामने आई है। नरवाई में आग लगने से आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। उक्त दोंनों आगजनी की घटनाओं में पन्ना नगर पालिका फायर बिग्रेड वाहन के पायलट जीतेन्द्र सिंह यादव व फायरमैन अमित सेन, प्रमोद कुमार रैकवार ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया। 

Created On :   25 April 2022 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story