कबाड की दुकान में फिर लगी आग

Fire broke out in junk shop Due to unknown reasons last night near the liquor shop
कबाड की दुकान में फिर लगी आग
पन्ना कबाड की दुकान में फिर लगी आग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना स्थित आगरा मोहल्ला के शराब दुकान के पास बीती रात्रि अज्ञात कारणों के चलते कबाड की दुकान में बाहर रखे कबाड में अचानक आग लग जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना शहर में देशी शराब दुकान के बगल में मंसूर खान पिता हाजी मुकद्दस की कबाड की दुकान में अचानक बाहर रखे प्लास्टिक के समान में रात्रि तीन बजे के आसपास भीषण आग लग गई। जिसमें बाहर रखा कबाड पूरी तरह जल गया एवं वहीं रखी एक गुमटी पूरी तरह जल गई व उसके अंदर रखा समान भी जलकर खाक हो गया। आग की सूचना डायल १०० को दी गई। उनके द्वारा पन्ना फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। जिस पर दो फायर बिग्रेड वाहन घटना स्थल पर पहुंचे जिसमें चालक उत्तम सुनकर, राआसरे साहू तथा फायरमैन प्रमोद कुमार रैकवार पहुंचे। वहां पर भडकी आग को पानी की बौछारों से शांत किया गया। आग देशी शराब दुकान आगरा मोहल्ला के पीछे तक पहुंच गई थी परंतु समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पन्ना से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। 
 

Created On :   14 May 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story