मजदूरी करने गए परिवार के सूने घर में लगी आग

Fire broke out in the deserted house of the family who went to work
मजदूरी करने गए परिवार के सूने घर में लगी आग
पन्ना मजदूरी करने गए परिवार के सूने घर में लगी आग

डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा कस्बे के वार्ड नंबर 15 में स्थित एक मकान में शुक्रवार की रात लगी भीषण आग ने अब कुछ खाक कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की शनिवार तडक़े सुबह लगभग तीन बजे जब जलने की आहट मिली तो देखा की आग ने पूरे घर को अघोस में लिया हुआ है। लोगों ने बताया की आग इतनी भीषण रूप ले चुकी थी की उसने आसपास के घर की कच्चे मकानों की छत को भी अपनी लपटों में ले लिया था। वहां मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरी संख्या में वहां पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू किया। आग की विकारलता को देखते हुए पुलिस को फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी जिसकी सहायता से आग पर सुबह लगभग 6 बजे काबू पाया जा सका। परिवार का भरण पोषण करने ईट बनाने के लिए दमोह जिले के इमलाई में काम करने गया परिवार सूचना मिलने पर सुबह जब पहुंचा तब तक घर और उसमे रखा सामान पूरी तरह खाक हो चुका था। रामगोपाल चौधरी पिता हल्का चौधरी ने बताया की वह मजदूरी करने पूरे परिवार के साथ गया हुआ था घर में कोई भी नही था। सुबह साथ में काम करने वाले मजदूरों के फोन पर मोहल्ला वालों ने आग लगने की सूचना दी। तीन कमरों के कच्चे मकान में रखा सारा सामान पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया। घर की दीवाले टूट कर गिर गई है। 
घर में रखे वोटर आईडी, आधार कार्ड और सोने चांदी भी जलकर हुए नष्ट
पत््रनी सरोज चौधरी ने बताया कि घर में रखे रखे सारे कागजात जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, बेटियों के लाडली लक्ष्मी योजना के कागज, एलआईसी बीमा की पॉलिसी सब जलकर खाक हो गई। घर में रखा लगभग तीन तोला सोना जिसमे झुमकी, दो पांचाली माला तथा लगभग तीन किलो चांदी तीन कमरबंद डोरा तथा कंगन सहित भी जलकर खाक हो गए। मलबे को तलाशने पर भी कुछ बरामद नही हो सका। घर में रखा लगभग ०5 क्विंटल अनाज भी जलकर राख हो गया है। 

Created On :   5 Feb 2022 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story